What's the history behind Pavagadh Temple Chunari given by Modi's mother to PM Modi . The third phase voting of the Lok Sabha election is over. Prime Minister Narendra Modi also voted in Gujarat. However before this, PM Modi visited his native residence Gandhinagar and met Mother Hiraben. Mother gave her the blessings of being victorious in the elections. At the same time, she gave Pavagadh Chunari to Modi,
मोदी को जीत दिलाने वाली पावागढ़ मंदिर की चुनरी के बारे में जानिए खास बात | लोकसभा चुनाव 2019 का तीसरे चरण का मतदान हो चुके है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात में मतदान किया. हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने अपने पैतृक आवास गांधीनगर जाकर मां हीराबेन से मुलाकात की. मां ने उन्हें चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद दिया. साथ ही उनके माथे पर रोली कुमकुम लगाते हुए पावागढ़ माता को ओढ़नी भी दी. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में ख़ास बातें:
#Modi #PavagadhTemple #ModiMother #Heeraben #LokSabhaElection2019